Breaking
Sun. May 11th, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च, धर्मेंद्र सोनकर बोले – अब निर्णायक कार्रवाई का समय आ गया है

जमशेदपुर। पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार शाम एक भावपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने किया। कैंडल मार्च के माध्यम से हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया गया।

शहरवासियों की भारी भागीदारी के बीच निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया। उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और देश की एकता व अखंडता के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने कहा, “यह हमला न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि देश की आत्मा पर हमला है। निर्दोष लोगों की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अब समय आ गया है कि आतंकवाद और उसे शह देने वाली ताकतों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।”

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही शहीदों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की भी मांग की।

इस श्रद्धांजलि सभा में बबलू झा, अमित दुबे, नीरज साहू समेत सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। सभी ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

Related Post