Breaking
Mon. May 12th, 2025

नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान, शादी के डेढ़ महीने बाद घटी दुखद घटना

सरायकेला के नांगटासाई गांव में दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में शोक का माहौल

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के नांगटासाई गांव में एक नवविवाहिता ने बुधवार की रात कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 21 वर्षीय तारा कैवर्त के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब डेढ़ माह पूर्व 16 मार्च को पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के बंगालीबासा से मनोहर कैवर्त के साथ हुई थी। मनोहर नांगटासाई गांव निवासी विनोद कैवर्त का पुत्र है।

जानकार के अनुसार, बुधवार की रात तारा और मनोहर एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटे थे। रात करीब 10:30 बजे दोनों सो गए थे। आधी रात को मनोहर की नींद खुली तो उसने अपनी पत्नी को बेड पर नहीं पाया। जब वह दरवाजे की ओर बढ़ा, तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने शोर मचाया और दूसरे कमरे में सो रही अपनी मां को आवाज दी। मां द्वारा दरवाजा खोलने के बाद परिवार ने रातभर आसपास के इलाके में तारा की तलाश की। इसी दौरान मनोहर ने अपनी ससुराल वालों को भी फोन पर घटना की जानकारी दी।

गुरुवार को दिनभर परिजन और ग्रामीण रिश्तेदारों के यहां व आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन करते रहे। अंततः गुरुवार की शाम घर के पास स्थित एक अनुपयोगी कुएं में तारा का शव पानी में तैरते हुए मिला। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और अब आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

Related Post