Breaking
Thu. May 15th, 2025

केरला पब्लिक स्कूल, कदमा ने मनाया 2 दिवसीय वार्षिक पुरस्कार समारोह 2025 छात्रों को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल कदमा, में बुधवार को आयोजित हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का समापन गुरुवार को हुआ

मुख्य अतिथि के तौर पर केरला पब्लिक स्कूल समूह की अध्यक्ष मनोरमा नायर, संस्थापक-सदस्य पूर्व प्रधानाचार्या शांता वैद्यनाथन, निदेशक शरत चंद्रन, शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरत, प्रधानाध्यापिका शर्मिला मुखर्जी एवं मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयास हेतु प्रेरित करना, प्रोत्साहित करना एवं उनका मार्गदर्शन करना है

केरला पब्लिक स्कूल कदमा के ‘ प्राइमरी विंग’ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्कृष्टता, कठिन परिश्रम और समर्पण का मिलाजुला कार्यक्रम था। जो कक्षा नर्सरी से कक्षा पाँचवीं तक के सभी छात्रों की प्रतिभा और उपलब्धि का शानदार प्रदर्शन रहा। मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर ने गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों का स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय के शैक्षिक और सह शैक्षिक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतिभा का सम्मान ही समाज की प्रगति का आधार है, यह समारोह गर्व और उपलब्धि से पूरित था क्योंकि छात्र, शिक्षक और अभिभावक शैक्षिक वर्ष 2024-25 की उपलब्धि के आधार पर प्रतिभा और कड़ी मेहनत को सराहने के लिए एक साथ उपस्थित रहे। नृत्य की सुंदर प्रस्तुति एवं मनमोहक स्वागत गान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं सभागार प्रसन्नता, गर्व और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इस अवसर पर एक सौ चौरासी छात्रों को शैक्षणिक क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, वहीं शत–प्रतिशत उपस्थिति के लिए बारह छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया , जो उनके अटल समर्पण, अनुशासन और शिक्षा प्रक्रिया के प्रति सम्मान को दर्शाता है, इस प्रकार का समारोह यह दर्शाता है कि – दृढ़तापूर्वक कड़ी मेहनत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन सदा फलदायक होता है, शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरत ने सभी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल छात्रों की ही नहीं बल्कि अपने कार्यों के प्रति समर्पित शिक्षकों के निरंतर परिश्रम का फल है । प्राथमिक विभाग एवं सामाजिक शास्त्र की विभागाध्यक्षा ए॰ रेणुका राव के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान के बाद आयोजन का समापन हुआ

 

Related Post