Breaking
Sat. May 10th, 2025

वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के 235 वा ं जयंती पर आदिवासी भूमिज युवा मंच के वेनर तले विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। जुलूस मे विधायक संजीव सरदार हुए शामिल।

जमशेदपुर/पोटका

भूमिज विद्रोह (चुहाड़ विद्रोह) के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के 235वां जयंती के अवसर पर आदिवासी भूमिज युवा मंच के बैनर तले वीर शहीद गंगा नारायण सिह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से विशाल मोटरसाईकिल जुलूस निकाला गया, मोटरसाईकिल जुलूस ढेंगाम मे शुरू करके हल्दी पोखर, हाता होते हुए खाड़ियासाई तक चला. । इस दौरान कड़ाके के धूप और गर्मी के बावजूद हजार भूमिज युवा महिला पुरुष लंबे सफर तय किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे, जिन्होंने पुरे जुलूस के दौरान मोटरसाईकिल के साथ शामिल रहे। मोटरसाइकिल जुलूस हल्दी पोखर पहुंचने पर जुलूस में शामिल विधायक संजीव सरदार को बबलू चौधरी,ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज सरदार, जयपाल मुंडा,राम सिंह, आदि के द्वारा माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने हल्दी पोखर में स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वीर शहीद गंगा नारायण सिंह भूमिज वीर थे, जिन्होंने सन-1832-33 मे आग्रेजों के विरूद्ध जोरदार आंदोलन किया था, जिसका प्रमाण आज भी ईतिहास मे है. वीर शहीद गंगा नारायण सिंह जिस उद्देश्य को लेकर अंग्रेजों से लड़े है और उनका जो संदेश था। वह आज हमे समाज को बताने की जरूरत है। क्योंकि भूमिज समाज का गौरवशाली ईतिहास रहा है। जिस ईतिहास की जानकारी सभी को होनी चाहिये। उन्होंने कहा आदिवासी भूमिज युवा मंच के द्वारा निकाला गया विशाल मोटरसाईकिल जुलूस सराहनीय है। वह समाज के लोगों से आग्रह करेंगे कि वह समाज की जागरूकता बनाये रखे और इसी तरह आनेवाले दिनों मे भी अपन चट्टानी एकता के साथ समाज के आगे बढ़ाने के लिये लगे रहे। भूमिज समाज को आनेवाले दिनों मे बहुत कुछ करने की जरूरत है ।इसमें समाज के जागरूक लोग लगे रहे। समाज के लोग यह निश्चित करें और संकल्प ले कि वह अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिये हमेशा सक्रिय रहेंगे। समाज के पारंपरिक रिती रीवाज को बचाये रखकर पारंपरिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम करेंगे। वह समाज को तन मन से सहयोग के लिये हमेशा तैयार है. बच्चों को पढ़ाये, अच्छी संस्कार दे। अपने पारंपरिक व्यवस्था और संस्कृति की जानकारी दें। ताकि हमारी गौरवशाली परंपरा और संस्कृति हमेशा के लिये बचा रहे. इस अवसर पर मुख्य रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राईबल आइडेंटिटी मैनेजर शिव शंकर कांडेयोंग, आदिवासी भूमिज समाज के जानकारी सिद्धेश्वर सरदार, हरिश चंद्र सिंह भूमिज, मुखिया मिरू सरदार, मुखिया संगीता सरदार, सुधीर सोरेन आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने मे संयोजक मनोरंजन सरदार, संयोजक संजय सरदार, भरत सरदार, दीपक सरदार, परमेश्वर सरदार, चंका सरदार, भुवनेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान शिव शंकर सरदार, शत्रुघ्न सरदार, बीरेन सरदार, निर्मल सरदार, वीरेंद्र सरदार, बिहारीलाल सरदार, भृगुराम सरदार, अमल सिंह, कृष्ण सिंह, डोबो चाकी, मंजु सरदार, नृपेन सरदार, अशोक सरदार, उपेन सरदार, जगजीवन सरदार, सुनील सरदार, विश्वजीत सरदार, कालीचरण सरदार, मनोहर सरदार, उदय सरदार, ज्योतिष सरदार, गोपीनाथ सरदार, तरूण सरदार, छबीलाल सरदार, परसुनराम सरदार, त्रिलोचन सरदार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post