Breaking
Thu. May 29th, 2025

स्वास्थ्यकर्मियों का आक्रोश प्रदर्शन, सीएचओ ज्योति कुमारी की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित रुहीडीह के आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सीएचओ ज्योति कुमारी की निर्मम हत्या के बाद स्वास्थ्य महकमे में आक्रोश का माहौल बन गया है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को जिले भर की सीएचओ सड़क पर उतर आईं। बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इससे पहले, इन स्वास्थ्यकर्मियों ने आमबगान से उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला। इस मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी।

स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि इस घटना ने पूरे स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख दिया है। जब एक महिला स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यस्थल पर भी सुरक्षित नहीं रह सकती, तो ऐसे माहौल में काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सीएचओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

आपको बता दें कि 18 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सीएचओ ज्योति कुमारी पर सिर पर कुदाल से हमला किया गया था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने उनकी हत्या के सिलसिले में उनके पति डॉ. विजय मोहन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुदाल भी बरामद किया है, लेकिन अभी तक हत्या के कारणों और मुख्य आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। सीएचओ संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे और भी बड़े आंदोलन का सहारा लेंगी।

Related Post