Breaking
Thu. May 8th, 2025

ट्रेनों में बेहोश कर करता था चोरी, टाटानगर स्टेशन से कुख्यात चोर अजमेर उर्फ कालिया गिरफ्तार

जमशेदपुर।टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर अपराधी अजमेर उर्फ कालिया को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे की दवा का इस्तेमाल कर यात्रियों को बेहोश कर उनके मोबाइल और अन्य सामान चुराता था।

टाटानगर रेल थाना (जीआरपी) ने एक लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात चोर अजमेर उर्फ कालिया (37) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित शनि बाजार रोड का निवासी है और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहोश कर उनके कीमती सामानों की चोरी करता था।

पुलिस के अनुसार, अजमेर उर्फ कालिया पर पहले से ही कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। उसकी हरकतें टाटानगर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी थीं।

रेल पुलिस को जब वह स्टेशन परिसर में संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया, तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, बेहोशी की दवा और कई मोबाइल फोन बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों को पहले नशे की दवा खिला कर बेहोश कर देता था और फिर उनका मोबाइल व अन्य सामान चुराकर फरार हो जाता था।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। रेलवे पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post