Breaking
Fri. May 9th, 2025

रांची में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, इलाके में मची सनसनी मृतक की पहचान खूंटी जिले के निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने शुरू की जांच

रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हाहाप गांव के पीढ़ी टोला में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने जब पेड़ से लटकते हुए शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही नामकुम थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।.

v,पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक की पहचान खूंटी जिले के निवासी के रूप में की गई है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से गहन जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी साजिश के तहत युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।

पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Related Post