Breaking
Thu. May 8th, 2025

विनय सिंह हत्याकांड: करणी सेना का उबाल, गिरफ्तारी नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

जमशेदपुर। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद जमशेदपुर में आक्रोश का माहौल है। मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत खुद जमशेदपुर पहुंचे और एसएसपी ऑफिस जाकर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने पुलिस को विनय सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय सीमा के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे देश से लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग श्रद्धांजलि सभा के लिए जमशेदपुर में जुटेंगे।

विनय सिंह की हत्या के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखा गया। मंगलवार की रात करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र हुए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

पुलिस को दिया गया एक सप्ताह का वक्त

करीब एक घंटे की प्रतीक्षा के बाद एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी के साथ करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद राज शेखावत ने मीडिया से कहा कि पुलिस ने पहले तीन दिन का वक्त मांगा था, लेकिन करणी सेना ने उन्हें अब एक सप्ताह का समय दिया है।

एनकाउंटर की वकालत

राज शेखावत ने कहा कि यदि पुलिस चाहे, तो वह इन हत्यारों का एनकाउंटर कर सकती है। जमशेदपुर पुलिस ने पहले भी एक कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर किया है। उन्होंने साफ कहा कि करणी सेना अब चुप नहीं बैठेगी और दोषियों को सजा दिलवाकर ही दम लेगी।

विनय सिंह के परिवार के लिए मुआवजे की मांग

राज शेखावत ने झारखंड सरकार से विनय सिंह के परिवार को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने, पत्नी को सरकारी नौकरी देने और बच्चों की शिक्षा मुफ्त कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की अपील की।

गौरतलब है कि मानगो के आस्था स्पेस टाउन निवासी विनय सिंह की कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव बालिगुमा के एक खेत से बरामद हुआ था, जहां पास में ही एक पिस्टल और उनकी स्कूटी भी मिली थी। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बना हुआ है।

Related Post