Breaking
Sat. Aug 9th, 2025

डल झील में नाव की सवारी की जिद ने बचाई तीन जजों की जान, सुबह छोड़ दिया था पहलगाम*

जम्मू-कश्मीर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में केरल हाईकोर्ट के तीन जज जस्टिस अनिल के नरेंद्रन, जस्टिस जी गिरीश और जस्टिस पीजी अजित कुमार बाल-बाल बच गए। तीनों जज अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे। जस्टिस नरेंद्रन की डल झील में नाव की सवारी के लिए श्रीनगर लौटने की जिद ने सबकी जान बचाई।

आठ सदस्यीय टीम 17 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। सोमवार को यह दल पहलगाम पहुंचा। इलाके का दौरा करने और कुछ प्रमुख पर्यटक स्थल घूमने के बाद ये लोग दिनभर पहलगाम में रुके। वे मंगलवार हमले से कुछ घंटे पहले सुबह 9:30 बजे वहां से निकले। दरअसल, जस्टिस नरेंद्रन ने कीडल झील में नाव की सवारी के लिए दोपहर तक श्रीनगर पहुंचने की जिद पकड़ी थी।

Related Post