Breaking
Wed. May 28th, 2025

धनबाद में बाराती बस की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में नगर निगम के सफाईकर्मी बजरंगी भुईंया की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य सफाईकर्मी, विक्की भुईंया और फुलआ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, तीनों सफाईकर्मी एक ही बाइक पर सवार होकर निगम कार्यालय में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान टुंडी जा रही एक बाराती बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बस चालक बाइक को रगड़ते हुए राजेंद्र सरोवर तक घसीटता ले गया और फिर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री भी वहां से चुपचाप निकल गए।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सफाईकर्मी घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने नगर निगम के ट्रैक्टर और टिपर वैन से सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटनास्थल पर निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद के सीओ शशिकांत सिंकर और थाना इंस्पेक्टर आर. एन. ठाकुर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। हालांकि सीओ के साथ मुआवजे को लेकर बातचीत के बावजूद कोई ठोस सहमति नहीं बन सकी। घटना के चार घंटे बाद तक भी सड़क जाम की स्थिति बनी रही और प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

Related Post