जमशेदपुर: झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. झारखंड पुलिस के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 8 के करीब शव बरामद किए जा चुके हैं. मारे गए नक्सलियों में से कई के इनामी होने की भी सूचना है. मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ हुई है. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए.