Breaking
Mon. May 12th, 2025

जमशेदपुर में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, तलवार और लाठी-डंडों से हमला, छह घायल

जमशेदपुर। बर्मामाइंस स्थित ईस्टप्लांट बस्ती में सोमवार शाम पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते तलवारबाजी और लाठी-डंडों के खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में एक पक्ष से जगजीवन सिंह और लीला देवी, जबकि दूसरे पक्ष से राजीव कुमार, आयुष कुमार, संजीव कुमार और ऋतिक कुमार घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस झड़प में आयुष कुमार की अंगुली कट गई है, संजीव कुमार के सिर में गहरा जख्म है और लीला देवी को नाक में गंभीर चोट लगी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दी है।

जगजीवन सिंह के बहनोई ने बताया कि घटना के समय वह ड्यूटी पर थे। उसी दौरान राजीव कुमार, संजीव सिंह और अन्य लोग उनके घर में घुस आए और तलवार तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में उनकी सास लीला देवी और साला जगजीवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजीव कुमार पक्ष के लोग उनकी पत्नी को अक्सर अश्लील इशारे करते हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया।

वहीं, दूसरे पक्ष से राजीव कुमार ने बताया कि जगजीवन सिंह का भांजा मंगल उन्हें लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जब उन्होंने इस पर बात करने की कोशिश की तो उन पर तलवार से हमला कर दिया गया। राजीव कुमार ने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है और इस संबंध में पहले भी थाने में शिकायत की गई थी।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post