Breaking
Thu. May 15th, 2025

पोटका रसुनचोपा गांव के गरीब किसान के बेटा कुणाल कांति मंडल जेईई मेन में 93 परसेंट लाकर परिवार एवं समाज का नाम किया रोशन।

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुनचोपा गांव के किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेईई मेन में 93 परसेंट लाकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया । रसुनचोपा गांव के रहने वाले कुणाल कांति मंडल बचपन की पढ़ाई शिशु मंदिर में तथा इसके बाद आगे की पढ़ाई एनएसपीएस में की वही बचपन से ही कुणाल पढ़ाई में मेधावी रहा और शुरू से ही सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान लाकर समाज एवं परिवार का नाम पहले ही रोशन कर चुका है। वही सुढ़ी समाज एवं अर्बन क्लासेस तथा रैंकर अकैडमी तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार कुणाल कांति मंडल को सम्मानित कर चुका है। वहीं बिना ट्यूशन के ही जेई मेंस में 93% परसेंट लाकर अपने पिता कंचन मंडल माता सिपुण रानी मंडल तथा चाचा प्रदीप मंडल का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है। वही अपने शब्दों में चाचा प्रदीप मंडल ने कहा कि बचपन से ही अपने क्लास में प्रथम आया करता था और हम सब एक किसान परिवार से हैं और अपने समय में हम दोनों भाई गरीबी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े वहीं उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा के माध्यम से जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं ताकि हम नहीं पढ़ पाए तो हमारे बच्चे आगे बढ़े वहीं कुणाल ने कहा कि मैं कंप्यूटर साइंस के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं जिससे मैं अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकूं उन्होंने कहा कि मेरी दादी जो इस दुनिया में नहीं है उनका सपना था कि मेरा नाती कुणाल पढ़ लिखकर बहुत आगे बढ़े इसको लेकर लगातार वह प्रयास करती रही दूसरी ओर उड़ीसा आदर्श विद्यालय में इन्होंने 11th में नामांकन कराया और विद्यालय में टॉप करने पर इन्हें स्टूडेंट ऑफ ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Related Post