Breaking
Wed. May 14th, 2025

जमशेदपुर में करणी सेना के झारखंड अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या, क्षत्रिय समाज में आक्रोश

जमशेदपुर। बालीगुमा में अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए श्री राजपूत करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।

घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा इलाके की है, जहां देर शाम विनय सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वे मानगो बालिगुमा क्षेत्र में स्थित ‘मिनी पंजाब’ नामक होटल के पास एक गली में जैसे ही दाखिल हुए, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही विनय सिंह वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

विनय सिंह मूल रूप से मानगो के सहारा सिटी के निवासी थे और करणी सेना में अपनी सक्रिय भूमिका के कारण काफी चर्चित थे। घटना के बाद स्थानीय लोग और उनके समर्थक बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने न्याय की मांग करते हुए हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इधर, करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और राजनीतिक-सामाजिक हलकों में भी हलचल मची हुई है।

Related Post