जमशेदपुर । सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराद्वारी स्थित देवनगर गांधी आश्रम में शुक्रवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई, जब टाटा स्टील यूआईएसएल की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप अचानक फट गई। तेज जलप्रवाह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा।
गांधी आश्रम का यह इलाका समाज के सबसे वंचित और अंत्योदय वर्ग के लोगों का निवास क्षेत्र है, जहां पहले से ही बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। शुक्रवार सुबह अचानक तेज आवाज के साथ पाइप फटने से भारी मात्रा में पानी पूरे इलाके में फैल गया, जिससे कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पानी का दबाव इतना अधिक था कि कई घरों की दीवारें गिर गईं और घरेलू सामान बह गया या नष्ट हो गया।
एक घर में फंसे बुजुर्ग व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने टीयूआईएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से संपर्क कर पीड़ितों को मानवीय आधार पर तुरंत राहत उपलब्ध कराने की मांग की।
कुछ ही देर बाद टीयूआईएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आपात रूप से पानी की आपूर्ति बंद कराई गई। मजदूरों की मदद से क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।
इस हादसे से प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें तुरंत अस्थायी आश्रय, भोजन और आर्थिक मुआवजा मुहैया कराया जाए। फिलहाल क्षेत्र में राहत और पुनर्वास का इंतजार कर रहे लोगों की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।