Breaking
Tue. May 13th, 2025

रहस्यमय हालात में युवती का शव मिला, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला मोड़, एनएच-33 के किनारे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती का शव सड़क के पास पड़ा मिला। शव के पास ही एक स्कूटी भी बरामद की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान जोबा रानी सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कूटी के कागजातों की जांच कर यह पुष्टि की। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत किसी सड़क हादसे में हुई या मामला हत्या का है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जोबा रानी घायल अवस्था में सड़क किनारे पाई गई थीं, लेकिन उनके शरीर पर किसी भी तरह की स्पष्ट चोट या खरोंच के निशान नहीं थे। यही वजह है कि मामला संदेहास्पद हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह घाटशिला से जमशेदपुर की ओर स्कूटी से आ रही थीं।

जोबा रानी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

एमजीएम थाना के एएसआई तोरी उरांव ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं—सड़क दुर्घटना और हत्या—को ध्यान में रखकर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related Post