जमशेदपुर में दो दिवसीय शिक्षा मेले का आयोजन मंगलवार को हुआ जिसमे 30 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों ने भाग लिया यहां डिफेंस से लेकर बड़े बड़े यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया भारत और विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे हजारों इच्छुक छात्रों, अभिभावकों, कामकाजी पेशेवरों के साथ सीधे बातचीत करने का एक विशेष अवसर प्रदान कर रहा है,
यह मेला जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में 15 अप्रैल
से 16 अप्रैल तक रहेगा, यहां रांची के डिफेंस अकादमी ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपनी शुरुआत की डिफेंस अकादमी के रिटायर्ड एयरफोर्स के एयर वेटरन विनोद सिंह ने मीडिया से काफी कुछ साझा किया और उन्होंने बताया कि मैं पिछले 20 सालों से बच्चों को मार्गदर्शन दे रहा हूं और जमशेदपुर में छात्रों एवं अभिभावकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है । विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वे बच्चों को NDA CDS AFCAT SSB इंटरव्यू सहित PABT AIRFORCE-TECH/NONTECH NAVY-SSR की तैयारी करवा रहे हैं।