Breaking
Sun. May 11th, 2025

बच्चों को बनाना चाहते हैं डांस एक्सपर्ट दुमका के डांसनेस्ट मे कम फीस में निखर आएगा टैलेंट*

उपराजधानी दुमका में डांसनेस्ट मे एक ऐसी सुविधा है जो हमेशा से युवाओं को अट्रैक्ट करती रही है, लेकिन अक्सर कोरियोग्राफर नहीं मिलने के कारण युवा बेहतरीन डांस करने से चूक जाते हैं आजकल देखा जा रहा है की कई बच्चे यूट्यूब से भी डांस सीखने का प्रयास करते रहते हैं ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा बढ़िया डांसर बने तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.उपराजधानी दुमका में ही बेहद कम फीस देकर आप अपने बच्चों को डांस का हर स्टेप सीखा सकते हैं.

हाल ही में सिंहबाग राखाबनी (रशिकपुर रोड) के पास, दुमका, डांसनेस्ट स्कूल शुरू हुआ है. यहां बच्चों को हर तरीके का डांस सिखाया जाता है डांसनेस्ट के प्रबंधक बिट्टू कुमार ने बताया की मेरे डांस क्लास मे लॉकिंग पॉपिंग, क्रंपिंग, हिप हॉप, बॉलीवुड, न्यू स्कूल, ओल्ड स्कूल आदि.सभी डांस सिखाया जाता है हालांकि, आजकल देखा जा रहा है अधिक एडमिशन फी और मंथली फी होने के कारण बच्चे क्लास नहीं कर पाते है लेकिन अब कुछ घबराने की बात बिलकुल नहीं है दुमका जिला मे डांसनेस्ट मे काफ़ी कम फीस मे सभी सिख सकते है एडमिशन फी अभी फ्री है और मंथली फी मात्र 500 लिया जा रहा है इसके बाद वहां पर म्यूजिक और ताइक्वांडो क्लास भी स्टार्ट शुरू होने वाली है।

Related Post