Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

परसुडीह में युवक को पोल से बांधकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी नामोटोला निवासी विनोद कुमार सिंह को शनि उर्फ श्रेष्ठ और उसके साथियों ने पोल में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने उस पर दबाव बनाया कि वह पूर्व में दर्ज कराए गए केस को वापस ले ले और समझौता कर ले।

घटना की लिखित शिकायत परसुडीह थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे वह घर से बाहर निकला था, तभी शनि और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मोहित, निकेश सिंह और अन्य आरोपियों ने हथियार और रॉड से हमला किया। देवजी सिंह और छोटू ने उसे पोल में बांध दिया और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई की।

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Post