पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के आदिवासी बहुल शिलिंग गांव में गुरुवार को राधा गोविंद मंदिर में अष्टम प्रहर व्यापी अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें आठ कीर्तन संप्रदायों के द्वारा भक्त मंडली को हरि नाम श्रवण कराते हुए मंत्र मुक्त कर दिया गया। संकीर्तन स्थल पर धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विभिन्न जगहों से आए हुए बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने इस सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन करने के लिए आयोजक मंडली को भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर समाजसेवी पिंटू गुप्ता ने संकीर्तन स्थल पर माथा टेक कर क्षेत्र की सुख, शांति, मंगल कामना हेतु राधा गोविंद से प्रार्थना की। पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रों ने आगंतुक सभी महानुभावों को राधे राधे पट्टा देकर सम्मानित किये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टांगराईन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रों, हरेलाल गोप, गुरुवा तांती, उग्रेशन तांती, पंकज तांती, मनोहर पात्रों, रतन तांती, गुरुचरण गोप, बोलाई तांती, नमिता तांती, रेवती, सुभाषिनी, अंबिका,भूमिका आदि की मुख्य भूमिका रही।