पोटका के हल्दी पोखर में बिजली का अलग फीडर के अधूरा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में, हल्दी पोखर ग्राम वासियों के द्वारा आग्रह किया गया एक लिखित ज्ञापन, झारखंड मुक्ति मोर्चा हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत बुथ कमेटी के द्वारा जमशेदपुर तुरामडीह स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर, विधायक संजीव सरदार को सौंपा गया। लिखित ज्ञापन में पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर ग्राम वासियों का कहना है कि विधायक संजीव सरदार के प्रयास से हाता- हल्दी पोखर छेत्र को, शहरी क्षेत्र का दर्ज को देखते हुए बिजली आपूर्ति के लिए हाता बिजली ग्रीड से अलग फीडर का काम शुरू हुआ । लेकिन दुर्भाग्य बस अलग फीडर के संवेदक द्वारा हल्दी पोखर क्षेत्र में योजनाओं को काम आधी-अधूरा ही छोड़ दिया गया है। अतः अलग फीडर की योजना अधूरा छोड़ने से इसका लाभ हल्दी पोखर पूर्वी व पश्चिम पंचायत के सभी बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। केवल 20 पर्सेंट आबादी को बिजली अलग फीडर के लाभ मिल रहा है। जिसके फल स्वरुप मामूली आंधी तूफान के कारण पूरे हल्दी पोखर में अंधेरा छाया रहता है।जब की 20% क्षेत्र में बिजली रहती है। लिखित ज्ञापन में हल्दी पोखर ग्राम वासियों के द्वारा विधायक संजीव सरदार को आग्रह करते हुए कहां गया कि बारिश के सीजन के पूर्व अधूरे पड़े अलग बिजली फीडर का काम को पूर्ण करने की कृपा किया जाए ताकि 100% उपभोक्ताओं को अलग बिजली फीडर का लाभ मिल सके। विधायक संजीव सरदार के द्वारा बिजली फीडर का अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने की आश्वासन दिया गया। मांग पत्र देने मौके पर उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष देव पालित, सचिव शुभम बोस, ग्राम प्रधान काड़ु रहमान, संस्कार राम, आदि उपस्थित थे।
हल्दी पोखर के बिजली अलग फीडर का अधूरे कार्य को पूर्ण करने हेतु विधायक संजीव सरदार को एक लिखित ज्ञापन दिया गया।
