Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवक की मौत

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पर चार मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात हुआ, लेकिन मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर टोकलो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बंदगांव प्रखंड अंतर्गत भालुपानी पंचायत के धतकीडीह गांव निवासी दिलीप बानरा के 20 वर्षीय पुत्र राकेश बानरा के रूप में हुई है। राकेश सोमवार को झरझरा हाट बाजार करने गया था। बाजार से लौटने के दौरान हतनातोडांग गांव में उसके कुछ दोस्त मिल गए। दोस्तों ने उसे अपने साथ उनकी दीदी के घर चलने के लिए कहा, जिस पर राकेश बाइक से उनके साथ हतनातोडांग चला गया।

रात को वापस लौटते समय, चार मोड़ के पास राकेश की बाइक अनियंत्रित होकर खेतों में गिर गई। इस दुर्घटना में राकेश को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Post