रांची: राजधानी रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में एक शख्स ने खुलेआम सड़क पर घूम रहे कुत्तों को अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी शख्स सड़क पर रायफल लेकर कुत्तों को शूट करता दिख रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। टाटीसिल्वे थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रदीप पांडेय के रूप में हुई है। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि कुत्ते राहगीरों पर हमला कर रहे थे और उन्हें काट रहे थे, इसलिए उसने उन्हें गोली मार दी।
फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के पास रायफल के इस्तेमाल की वैध अनुमति थी और क्या उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई या यह कानून का उल्लंघन है।

