अखिल भारतीय अग्रहरी समाज की कार्यकर्ता बैठक में शिक्षा पर विशेष ज़ोर CM से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर.अखिल भारतीय अग्रहरी समाज की कार्यकर्ता बैठक आज समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन अग्रहरि के आवास में संपन्न हुई जहां समाज को शैक्षणिक, व्यापारिक, राजनीतिक एवं बौद्धिक तौर पर सशक्त बनाने पर विषेश ध्यान दिया गया. वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में पवन अग्रहरि ने कहा कि जल्द ही समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेगा और जो लाभ सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं उस पर चर्चा करेंगे.बैठक में प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश एवम पश्चिम बंगाल से भी सदस्य उपस्थित थें. बैठक के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने पदों की घोषणा की जिनमें
1.मनोज अग्रहरि शिक्षा मंत्री.
2.सूरज नाथ अग्रहरि उत्तर प्रदेश प्रभारी.
3.रमाकांत अग्रहरि राष्ट्रीय सभासद.
4.राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि राष्ट्रीय सभासद.
5.महेंद्र प्रताप अग्रहरि पश्चिम बंगाल.
6.राम शंकर अग्रहरि राष्ट्रीय मंत्री.
7.संदीप अग्रहरि उत्तर प्रदेश युवा मंत्री.
8.संजीव कुमार उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष.