Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बाबा मुक्तेश्वर धाम हरिणा में भुईयां समाज का एक बैठक आयोजित।

पोटका प्रखंड के हरिणा मुक्तेश्वर धाम में भुइंया समाज के द्वारा महिलाओं,पुरुषों और युवाओं को लेकर एक सामाजिक बैठक का आयोजन कि कलया गया। इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गावती नायक एवं पूर्णचंद्र नायक के द्वारा की गई ।

उक्त बैठक में अपनी समाज में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही नारी शिक्षा और उसके उत्थान हेतु कार्य करने के उद्देश्य से एक महिला समिति का गठन किया गया। समाज में अपनी आर्थिक,राजनीतिक और सामाजिक विकास के लिए महिला को शिक्षित होना क्यों आवश्यक है इस विषय पर चाचा की गई।बैठक को सफल बनाने में शिवानी नायक,नमिता नायक,प्रियंका नायक जगदीश नायक,सहदेव नायक,राजेश कुमार नायक,रजनी नायक,गणेश नायक उपस्थित रहे आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post