Breaking
Sat. Apr 12th, 2025

वासंती पूजा के शुभ अबसर पर जुड़ी गांव में भजन संध्या आयोजित,,,,

पोटका प्रखंड अंतर्गत गांव जुड़ी में वासंती पूजा के शुभ अबसर पर अष्टमी के दिन रात्रि 7.30 बजे माताजी आश्रम की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया ।संगीत में कमल कांति घोष, सुनील कुमार दे,भास्कर दे,तड़ित मंडल, रेवा गोस्वामी, पतित पावन दास,प्रवीर दास,शिखा चटर्जी,तपन मंडल आदि ने भाग लिया।इस अबसर पर सुनील कुमार दे ने कहा,,वासंती पूजा असली दुर्गा पूजा है जो सत्य युग मे राजा सूरत और समाधि मिलकर मेधस मुनि के आश्रम में प्रथम माँ दुर्गा की पूजा की थी अपना खोया हुआ राज्य,धन और परिवार को पाने के लिए।वसंत काल में यह पूजा का शुरू किया था इसलिए इस पूजा का नाम वासंती पूजा कहा जाता है। इस मौके पर अबसर पर महितोष मंडल,तपन दे,बलराम गोप,रामकृष्ण सरदार,संजीव साह, नारायण चटर्जी,नीलकमल पाल, तरुण दे,स्वपन दे,अर्जुन मोदी,राजकुमार साहू,निताई महाकुड़,मोनी पाल,अजित सरदार,सुधीर गोप,सनातन महतो,अमित मंडल,अंजली मंडल,तनुश्री साहू,कविता भट्टाचार्य, पीयूष गोस्वामी, पूर्व विधायक मेनका सरदार,स्वपन मंडल आदि उपस्थित रहे।

Related Post