पाकुड़:हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में चैत्र रामनवमी के समय पाकुड़ हमेशा सुर्खियों में रहता है। इसकी वजह है इस अवसर पर निकाले जाने वाले भव्य रामनवमी जुलूस और यहां के ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की प्रभावशाली छवि।
दुनिया में दो तरह के इंसान होते हैं—पहले वे, जो केवल अपना और अपने परिवार का भविष्य संवारने के लिए किसी अच्छे पद को पाने का प्रयास करते हैं, और दूसरे वे, जो किसी पद को इसलिए पाना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बन सकें। पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, निःसंदेह, दूसरी श्रेणी के लोगों में आते हैं।”
रामनवमी पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस की तैयारियां, एसपी ने की अपील
रामनवमी के अवसर पर जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आम नागरिकों से संयम और सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि रामनवमी एक पावन पर्व है, जिसे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन किसी भी प्रकार की अफवाहों या भड़काऊ गतिविधियों से बचना बेहद आवश्यक है।
एसपी ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या संदेश सोशल मीडिया पर साझा न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
इसके अलावा, उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 9431137400 पर इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जिले में शांति बनाए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

