Breaking
Tue. Apr 8th, 2025

सेना के जवान से मारपीट मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी सस्पेंड, छह पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज — DGP ने की कार्रवाई

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में सेना के जवान सूरज राय के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सख्त रुख अपनाते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन दास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले में संलिप्त अन्य छह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।

दरअसल, कुछ दिन पहले सेना के एक जवान के साथ जुगसलाई थाना क्षेत्र में कथित रूप से पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला चर्चा में आ गया। जवान और उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे पूरे महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के डीजीपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर यह कठोर कदम उठाया गया।

इधर, जुगसलाई थाना की कमान अब संजय कुमार को सौंपी गई है। संजय कुमार इससे पहले भी जिले के विभिन्न थानों में सेवा दे चुके हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता का भरोसा बहाल करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी।

Related Post