जमशेदपुर: जुगसलाई में भारतीय सेना के जवान सूरज राय को कथित रूप से गलत तरीके से जेल भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस गंभीर प्रकरण में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
डीजीपी के आदेश पर जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन दास सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की जांच जोनल आईजी अखिलेश झा द्वारा की गई थी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार देर रात डीजीपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन दास के अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
भारतीय सेना के जवान के साथ क्या हुआ था?
होली के दौरान जुगसलाई के विंध्यवासिनी मंदिर के पास कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार का कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सूरज राय एवं विजय राय को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया।
पुलिस का दावा है कि थाना परिसर में सूरज राय और विजय राय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। इसके बाद एसआई दीपक महतो के बयान पर सूरज और विजय के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
संजय कुमार बने जुगसलाई के नए थाना प्रभारी, कार्यशैली पर टिकी सबकी निगाहें
जुगसलाई थाना में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए संजय कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। हाल ही में पुराने थाना प्रभारी सचिन दास समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने के बाद यह पद खाली हुआ था।
नए थाना प्रभारी के रूप में संजय कुमार की नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, संजय कुमार एक अनुशासित और अनुभवयुक्त पुलिस अधिकारी माने जाते हैं, जिनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस लाइन से छह पुलिसकर्मी जुगसलाई थाना में किए गए पदस्थापित, व्यवस्था सुधारने की कवायद तेज
हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बाद जुगसलाई थाना में पुलिस बल को फिर से संगठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस लाइन से छह पुलिसकर्मियों को जुगसलाई थाना में पदस्थापित किया गया है।
गौरतलब है कि सेना के जवान सूरज राय के साथ कथित मारपीट और उन्हें जेल भेजने के मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए थे।