जमशेदपुर: सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्री बाल मंदिर द्वारा साकची स्थित झंडा चौक में भव्य पंडाल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रविंद्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के अध्यक्ष अरुण सिंह, समाजसेवी संतोष अग्रवाल और राकेश सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन अग्रवाल ने की, जबकि संचालन सन्नी संघी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्री राम दरबार में भगवान की आरती कर आशीर्वाद लिया। समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत पगड़ी, पुष्पगुच्छ और तलवार भेंट कर किया। इस दौरान रघुवर दास ने झारखंडवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा, “भगवान श्रीराम के जीवन का एकमात्र उद्देश्य अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करना था, ताकि समाज में कल्याणकारी व्यवस्था बनी रहे। रामनवमी का हिंदू सभ्यता में विशेष महत्व है, और इस वर्ष यह पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि बाल मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने बचपन से इस अखाड़े से जुड़े रहने का अनुभव साझा किया।
समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, ओमप्रकाश रिंगासिया, महावीर मोदी, भूपेंद्र सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, संतोष पांडेय, प्रमोद भालोटिया, अजय गुप्ता, सुरेश शर्मा लिप्पु, सुनील सिंघानिया और टुनटुन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भव्य भजन संध्या का आयोजन
समिति के सन्नी संघी ने जानकारी दी कि गुरुवार, 3 अप्रैल को सायं 8 बजे से साकची बाजार झंडा चौक में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोकप्रिय भजन सम्राट शुभम रूपम (कोलकाता) अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही, स्थानीय भजन गायक श्री अनुभव अग्रवाल और लिपू शर्मा भी शामिल होंगे। कोलकाता से केवीआर म्यूजिकल ग्रुप को भी आमंत्रित किया गया है।
अयोध्या की झलक दिखाने वाला पंडाल
इस वर्ष समिति ने पूरे साकची क्षेत्र को अयोध्या नगरी की तरह सजाया है। झंडा चौक पर अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप स्थापित किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा, आकर्षक विद्युत सज्जा भी लोगों का ध्यान खींच रही है।
आयोजन को सफल बनाने में सदस्यों का योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के समर्पित सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य रूप से सुमन अग्रवाल, निर्मल जालुका, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित मोदी, अभिषेक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रिंकू जालुका, सतीश शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, हर्ष अग्रवाल, अमित मोदी, सौरव अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, संतोष पांडेय, नरेश संघी, प्रणय गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश खेमका, राहुल चौधरी, अंशुल रिंगासिया, पुरषोत्तम जोशी, बजरंग लाल अग्रवाल और बबलु अग्रवाल ने अपनी पूर्ण निष्ठा और उत्साह से इस आयोजन को भव्य रूप दिया।