सरायकेला।सरायकेला के वार्षेणी प्लस टू उच्च विद्यालय, सीनी से बकरी चोरी कर भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने खरसावां के बेहारासाई मस्जिद के पास पकड़ लिया। चोरी में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर JH 05 DT 1812) से बकरी भी बरामद कर ली गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान जमशेदपुर के मानगो जवाहर नगर निवासी फैजल अख्तर, इंजमामुल हक और इरफान आलम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि फैजल अख्तर पहले भी बकरी चोरी के मामले में ईचागढ़ थाना से जेल जा चुका है। पुलिस ने चोरी की गई बकरी और वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।