Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

मोहरदा जलापूर्ति योजना पर विधायक पूर्णिमा साहू के सवालों और सुझावों का सरकार ने दिया जवाब, विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा- मोहरदा से नही होगी दूषित जलापूर्ति

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा में मोहरदा से दूषित जलापूर्ति के मामले में सरकार ने कहा कि स्वच्छ जलापूर्ति को लेकर समाधान की प्रक्रिया चल रही है। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने इस संबंध में सरकार से सवाल किया था। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि फिल्टर प्लांट को ज्यादा गहराई में लगाने से दूषित जल की समस्या से निजात पायी जा सकती है। इसके जवाब में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कहा गया कि मोहरदा जलापूर्ति योजना से संबंधित डी०पी०आर० पर मुख्य अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, आदित्यपुर के द्वारा निर्माण कराया गया है। मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रख-रखाव टाटा स्टील लिमिटेड की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील युआईएसल (पूर्व में जुस्को) द्वारा पीपीपी मोड पर कराया जा रहा है। इंटेकवेल की गहराई को लेकर गत दिनांक 12 मार्च, 25 को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के अध्यक्षता में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील युआईएसल के बीच बैठक हुई है। बैठक में तकनीकी पहलुओं पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ, जिसमें उक्त समस्या के यथाशीघ्र समाधान करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि विधायक पूर्णिमा साहू ने मोहरदा से स्वच्छ जलापूर्ति के संबंध में उपायुक्त के साथ बैठक कर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया था। विधायक पूर्णिमा साहू ने हर्ष जताते हुए कि इस निर्णय के लागू होने के साथ ही जल्द लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा।

इसके साथ ही, विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर-रांची मार्ग पर स्थित कांची नदी पर बड़ा पुल बनाने के संबंध में भी सरकार से सवाल किया। इस सवाल पर सरकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कांची नदी पर नया पुल बनाया जा रहा है। पथ के चौड़ीकरण के दौरान कांची नदी पर पूर्व से निर्मित पुल के बायें और नये पुल का निर्माण कार्य कराया गया है। वर्तमान में पूर्व से निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क सुरक्षा को दृष्टिकोण से यातायात आवागमन को स्थगित किया गया है एवं नवनिर्मित पुल के माध्यम से आवागमन संचालित है। उक्त क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल निर्माण हेतु निविदा का निष्पादन करते हुए एकरारनामा संपादित कर लिया गया है। वर्तमान में मिट्टी अन्वेषण का कार्य प्रगति पर है। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस पुल के निर्माण के बाद लोगों को आवागमन में और सुविधा होगी।

Related Post