Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

सूर्य मंदिर के पास युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, इलाके में सनसनी

जमशेदपुर ।सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य मंदिर के समीप कांटा मैदान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई।

सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान बागूनहातू निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से सबूत जुटाए जा सकें।

प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या आपसी रंजिश या लूटपाट के कारण की गई होगी। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के संबंध में कोई सुराग मिल सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कांटा मैदान आमतौर पर सुनसान रहता है, जिससे अपराधी यहां वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Related Post