चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती गलीसाई इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक का शव सड़क के बीच पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई।
युवक की पहचान मनबोद सहर (33) के रूप में हुई है, जो स्कूटी से गलीसाई आया था। इसी दौरान कुछ युवक पहले से घात लगाए बैठे थे। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने खंभे में लगी सभी लाइटें बंद कर दीं, ताकि इलाके में अंधेरा हो जाए। जैसे ही मनबोद वहां पहुंचा, अज्ञात युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सीने में चाकू लगने के बाद मनबोद ने भागने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण वह गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह होते ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना को सूचना दी गई। उन्होंने तुरंत चक्रधरपुर थाना को खबर दी।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, क्षेत्र में शोक की लहर
मृतक के परिजन घटना से सदमे में हैं। मनबोद घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था, जिससे पूरे परिवार का गुजारा चलता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बेहद मिलनसार और अच्छा स्वभाव वाला युवक था, ऐसे में उसकी हत्या से सभी स्तब्ध हैं।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।