Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

रांची के पंडरा में जूता दुकानदार पर जानलेवा हमला, गला रेतकर अपराधी फरार

: झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक जूता दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार भूपेश साहू का गला धारदार हथियार से रेत दिया और मौके से फरार हो गए। यह घटना रवि स्टील के पास हुई, जहां सत्संग कार्यक्रम के चलते भारी भीड़ मौजूद थी। इसके बावजूद अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल भूपेश साहू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि भूपेश साहू अपनी दुकान में बैठे थे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। वारदात के दौरान आसपास के दुकानदार डर से अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी विचार कर रही है। अपराधियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Post