Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

पोटका के हल्दी पोखर में 27 मार्च से 29 मार्च तक, भग्य कलश यात्रा के साथ 24 प्रहर व्यापी श्री श्री अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन ।

पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर आम बाड़ी हरि मंदिर प्रांगण की प्रवित्र स्थान पर, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति हल्दी पोखर एवं हल्दी पोखर ग्रामवासी की सहयोग से गुरुवार 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक 24 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान 27 मार्च सुबह 108 महिला एवं कन्याओं के द्वारा भग्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा हल्दी पोखर के कमल तालाब से, गाजे- बाजे एवं कीर्तन मंडलियों के द्वारा प्रभु का नाम लेते हुए हल्दी पोखर आम बाड़ी हरि मंदिर लाई गई। कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में गाव के धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। ईस दौरान जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है। उन्होंने कहा हरिराम संकीर्तन आयोजन का उद्देश्य है विश्व शांति एवं सभी का घर में सुख ,शांति, समृद्धि बन रहे। हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में शक्तिमंडल, संतोष मंडल, नरेण मंडल, सुबोध साहू, शीतल मंडल, जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, महान साहित्यकार सुनील कुमार दे, उत्तम मंडल, जयदेव मंडल, रामू मोदक, मनोज मंडल, दिलीप अग्रवाल, रंजन दास, विश्वजीत मंडल, शांति मंडल, सीमंत पालित, राजू गोप आदि के साथ समस्त ग्राम वासियों का योगदान रहा।

Related Post

You Missed