डीडीसी ने किया पंचायत भवन गादीकौरैया समेत मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण*
*दुमका मौसम गुप्ता*
उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को पंचायत भवन गादीकोरैया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत भवन में संधारित 15वीं वित्त आयोग के अभिलेखों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान योजना क्रियान्वयन में कतिपय अनियमितताएं पायी गयीं, जिस पर उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए अगले आदेश तक वेतन रोकने एवं मुखिया से उक्त अनियमितता के संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई। पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा बताया गया कि दो पंचायत सहायक लगातार अनुपस्थित हैं, इस पर उप विकास आयुक्त ने उक्त दोनों पंचायत सहायकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार उनकी सेवा समाप्ति हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ हीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों का पंचायत भवन में बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति सुनिश्चित करायें। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत भवन में अधिष्ठापित पंचायत ज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि पंचायत ज्ञान केन्द्र में उपलब्ध पुस्तकों का लाभ तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं तक पहुँचाए। उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा एवं आवास योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मनरेगा का योजनापट्ट नहीं रहने के कारण रोजगार सेवक पर 500.00 (पाँच सौ) रू० का आर्थिक दण्ड लगाने का निदेश दिया गया। पंचायत सचिव को बोला गया कि आसन्न ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पंचायत के सभी खराब चापाकलों की मरम्मति कराना सुनिश्चित किया जाए। अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उप केन्द्र), कोरैया एवं मध्य विद्यालय, मकरो में 15 वीं वित्त आयोग से अधिष्ठापित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया तथा पुस्तकालय को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय, संदीप कुमार, गादीकोरैया पंचायत के मुखिया एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।