डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पोटका लीगल एड क्लिनिक के पी एल वी चयन कुमार मंडल एवम छाकु माझी के द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के छे दिव्यांग(1)शिवचरण सरदार, माता – नागी सरदार गांव कांटासोला(2)शकुंतला पात्रो पति जगेश्वर पात्रो, गांव पोड़ाभूमरी(3)वृष्टि पान, पिता मनोज पान पोड़ाभूमरी(4)छाया गोप, पिता राजू गोप, डोमजुड़ी(5)सरिता सोरेन, पिता लच्छू राम सोरेन, भुजुडीह(6)शेखर गोप, माता माला गोप, छोटा सिगदी को आज सदर अस्पताल जमशेदपुर ले जा कर विभागीयों डाक्टरों से शारीरिक तथा मानसिक जांच कराए गए। एक माह बाद इनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे। उसके बाद इस सभी को स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता लाभ दिलाया जाएगा साथ ही नियमानुसार सरकारी योजनाओं में इन सभी को प्राथमिकता मिलेगी।आज के इस शिविर में जमशेदपुर क्षेत्र से आए कई जगह की दिव्यांग(1)वीना देवी, पति तारणि बजरंग टेकरी(2)अंशु कुमार यादव, पिता विनोद यादव चौधरी निवास(3)आशीष कुमार, पिता राजेंद्र प्रसाद ,आदर्श नगर(4)कृष्णेंदु सिंह पिता सुजीत कुमार सिंह, लाइलाम का भी फॉर्म भर कर उनके शारीरिक तथा मानसिक दिव्यांगता अनुसार डाक्टरों के समक्ष पहुंचा दिया गया और जांच करवाने में मदद किया गया।