Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

गम्हरिया: चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक, मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा

गम्हरिया।गम्हरिया थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया में मंगलवार सुबह एक युवक चोरी के इरादे से एक घर में घुसा, लेकिन घर के मालिक ने सतर्कता दिखाते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मिथुन (निवासी पुरुलिया) के रूप में हुई है, जो छोटा गम्हरिया में किराए के मकान में रह रहा था।

ग्राम प्रधान की सूझबूझ से टली मारपीट

यह घटना मुकेश महतो के घर की है, जहां आरोपी चोरी करने के लिए घुसा था। घर के मालिक ने तत्काल ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को इसकी सूचना दी। चोरी की खबर सुनते ही बस्ती के लोग आक्रोशित होकर एकजुट हो गए और आरोपी को पीटने की कोशिश करने लगे। हालांकि, ग्राम प्रधान ने लोगों को समझाकर शांति बनाए रखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया

सूचना मिलने के बाद गम्हरिया थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुटी है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ग्राम प्रधान और घर मालिक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई, और पुलिस ने समय रहते आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया।

Related Post