जमशेदपुर: वाईआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित वाईआई ईस्टर्न रीजन काउंसिल मीटिंग (ईआरसीएम) का समापन हो गया। दो दिवसीय यह सत्र उत्साहपूर्ण और ऊर्जा से भरपूर रहा। काउंसिल मीटिंग में 9 ईस्टर्न रीजन चैप्टर और 120 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने नेतृत्व, नवाचार और सहयोग पर चर्चा की। इस दौरान कई रोमांचक गतिविधियां भी हुई। इसमें टाटा मोटर्स का औद्योगिक दौरा, जमशेदपुर ट्रेजर हंट और एक्सएलआरआई के प्रोफेसर सुनील कुमार सारंगी द्वारा एक विचारोत्तेजक व्यावसायिक सत्र शामिल था। इतना ही नहीं कार्यक्रम की शाम भी काफी रंगीन रही। इस दौरान बंदिश बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं अंतिम दिन एक ईआरसीएम बैठक भी हुई।
इस मीटिंग में रायपुर, दुर्ग, कोलकाता, सिलीगुड़ी, सिक्किम, रांची, भुवनेश्वर, बालासोर और मेजबान टीम जमशेदपुर सहित पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न चैप्टर की भागीदारी रही। वाईआई नेशनल टीम के लीडर्स, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कृष्ण और क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रीतम बंसल भी मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान वाईआई जमशेदपुर को पहली तिमाही के दौरान उनकी उत्कृष्ट पहल और प्रभावशाली कार्यों के लिए 6 क्षेत्रीय पुरस्कार और 2 चैप्टर पुरस्कार मिले। यह पुरस्कार युवाओं को सशक्त बनाने और सकारात्मक बदलाव लाने के वाईआई मिशन के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण शहर में एक तालाब का कायाकल्प करने की पहल थी। इसके तहत 15वें तालाब के उद्घाटन किया गया। उद्घाटन का नेतृत्व राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने किया। इसमें अरुश मेटल कास्टिंग लिमिटेड के अरुश सभरवाल का भी पूरा सहयोग मिला।