Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

जमशेदपुर में बड़ी वारदात टली, एमजीएम पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा

जमशेदपुर । एमजीएम थाना क्षेत्र में पुलिस को रविवार शाम बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने दो बदमाशों को किसी गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गोड़गोड़ा चौक पर इकट्ठा होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर दोनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले का खुलासा सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के कुमार बाजीतपुर निवासी नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन कुमार झा और सीतारामडेरा के भालूबासा निवासी राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत उर्फ राहुल बल्ले के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हैं। नंदन कुमार पहले भी 2021 में बोड़ाम थाना क्षेत्र से दो बार आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है, जबकि राहुल गोप के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में 2012 में तीन बार और आजादनगर थाना में एक बार आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से गोड़गोड़ा चौक पर पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले कि वे अपने मंसूबों में कामयाब होते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Post