Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बहुभाषियों साहित्यिक समारोह सह पुस्तक विमोचन 16 मार्च रविवार को जानमडीह सांसद भवन परिसर में शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा

विकाश एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बहुभाषीय साहित्यिक समारोह सह पुस्तक विमोचन 16 मार्च, रविवार को जानमडीह सांसद भवन परिसर में शाम चार बजे आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि पोटका विधायक श्री संजीब सरदार होंगे एवं सम्मानित अतिथि झारखण्ड साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री सूर्य सिंह बेसरा, पोटका के मशहूर साहित्यकार श्री सुनील कुमार दे, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी, अंतर्राष्ट्रीय जर्नल जमशेदपुर रिसर्च रिव्यु के संपादक डॉ मिथिलेश चौबे, संथाली लेखिका श्रीमती जोबा मुर्मू, ओड़िया साहित्यकार श्री पंकज कुमार मिश्र, गया बिहार से मगही के साहित्यकार श्री सच्चिदानंद प्रेमजी, और अनंत धीश अमन, आदित्यपुर से श्री मनीष कुमार वंदन, श्री भवतारण मण्डल, समाजसेवी श्री जन्मेजय सरदार समेत कई साहित्यकार, समाजसेवी, और जनप्रतिनिधि, पत्रकार, शिक्षक उपस्थित रहेंगे।

Related Post