Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

Breaking : गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान भागने की कर रहा था कोशिश

Breaking : गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान भागने की कर रहा था कोशिश

Rajdhani News Exclusive 

झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है. जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. हालांकि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.

 

अन्य गिरोह की तुलना में अमन साहू गिरोह का बढ़ा था उत्पात

झारखंड में अमन साहू गिरोह का अन्य गिरोह की तुलना में उत्पात ज्यादा बढ़ा है. झारखंड पुलिस ने अमन साहू गिरोह के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई की है. इसके बाद भी अमन साहू गिरोह का उत्पात कम नहीं हुआ है. पिछले साल भर की बात की जाए तो राज्य के अलग-अलग जिलों में इस आपराधिक गिरोह से जुड़े करीब 30 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके बावजूद भी इस गिरोह के अपराधी कोल परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी, हत्या और गोलीबारी कर कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं.

 

एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम लगातार संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एटीएस ने अमन साहू के भाई समेत गिरोह के 22 अपराधियों पर मामला दर्ज किया है. उसमें अमन साहू का भाई आकाश साहू, आकाश रॉय मोनू, हरि तिवारी, आशीष साहू, राहुल सिंह, राजा अंसारी, राहुल दुबे, योगेश्वर महतो का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.

 

अमन साहू गिरोह का मयंक कॉल कर देता है धमकी:

अमन साहू गिरोह का मयंक सिंह झारखंड में कोयला कारोबारियों का रंगदारी के लिए लगातार धमकी देने का काम रहा हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेवारी भी लेता हैं. वह झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ के कोल और ट्रांसपोर्ट कंपनियों से रंगदारी वसूली कर रहा है. अमन साहू वर्तमान में रायपुर जेल में बंद हैं.

 

एक बाद एक दे रहा अपराधिक घटनाओं को अंजाम :

– 07 मार्च 2025: रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया.

 

– 06 अप्रैल 2024 : अमन साहू गिरोह ने बर्बरीक कंपनी को दी धमकी, झारखंड में नहीं करने दिया जायेगा काम.

– 21 मार्च 2024 : रांची के जमीन कारोबारी से गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है.

 

– 01 दिसंबर 2023: रामगढ़ के कुजू में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर फायरिंग.

 

– 07 जुलाई 2023 : रांची के अरगोड़ा में अमन साहू गिरोह के अपराधी ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारी थी.

09 जुलाई 2023 : लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी मांगी थी.

– 09 मई 2023 : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार की अमन साहू गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

 

– 27 मार्च 2023 : देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित राय एंड कंपनी चौक के समीप हरदेव कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में फायरिंग हुई थी.

 

– 18 फरवरी 2023 : शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही साईं कृपा कंपनी के साइट पर अमन साहू के गिरोह ने गोलीबारी की थी.

Related Post