Breaking
Mon. Mar 10th, 2025

टाटा रेलवे स्टेशन-करनडीह मार्ग पर दो ट्रैफिक चेक पोस्ट से जनता परेशान, विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में उठाई आवाज।

टाटानगर रेलवे स्टेशन एवं करनडीह मुख्य मार्ग पर यातायात विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से दो ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाए जाने के कारण आम जनता, स्कूली बच्चे एवं कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे को पोटका विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि 1 किलोमीटर के छोटे से दायरे में दो चेक पोस्ट बना दिए गए हैं, जिससे लोगों को अनावश्यक रूप से लंबा समय ट्रैफिक जांच में बिताना पड़ता है। इससे खासकर स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वाले कर्मियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि किसी एक चेक पोस्ट को हटाया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन जरूरी है, लेकिन आम लोगों को बेवजह परेशान करना उचित नहीं है। सरकार को जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाना चाहिए। इस मामले पर सरकार की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव सरदार के इस प्रयास की सराहना की है।

Related Post