पोटका के तेंतला पंचायत अंतर्गत पॉल रेस्टोरेंट में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में बसंती सरदार द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए, आये हुये अतिथियों द्वारा 51 दीया तथा हरा फीता काट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्घाटन किया गया।
उसके बाद स्वागत करते हुए अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किये साथ ही C. W. S. के परिचय सह कार्यो रखने के साथ में CM का संदेश सबों के बीच पढ़े। सेविकाओं ने इस साल का थीम Acceleration पर अपनी बातें रखे।
झारखंड अन्दोलनकारी कुमार चन्द्र मार्डी ने ग्राम सभा पर अपनी बातों को रखे।
महिल नेत्री सालगे मार्डी जी ने महिला अधिकारों के बारे में बात रखे।कृषि विभाग से उधम मित्र श्री संदीप जी प्रखण्ड से कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी सह कुछ बुकलेट ओर फार्म भी वितरण किये डालसा से चयन मंडल, छाकु माझी, पीएलभी डोबो चाकिया , मीरा मंडल कानून के बारे जानकारी दिये!
जिसमें सात खाद्य समुह को लेकर चर्चा सह माताओं के द्वारा कौन सा खाद्य कौन सा खाद्य समुह में आयेगा! जैसे :- प्रोटीन, सब्जी, फल, वसा, तेल, अनाज दूध तथा दूध से बने उत्पादों को सजा के रखे।इस मौके पर कार्यक्रम में सेविका रंजु मंडल, सेविका शिखा मंडल, सेविका सिवली मंडल सह गाँव राँगामाटिया, गितिलता, बड़ा भूमरी, बड़ा बंधुआ, धोलाडीह, टांगरसाई, सरमन्दा, बनकाटी, छोटा बाँधुआ, रोलाडीह से माताओं के साथ साथ CWS के कार्यकर्ता सविता सोरेन, बसंती सरदार, बांगी सोरेन, विजोया सरदार, ललिता, निखिल, सरिता आदि लोग उपस्थित रहें!

