बिहार:गया में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करने की साजिश रची थी, लेकिन सुरक्षाबलों की सूझबूझ के चलते उनके मंसूबे को नाकाम किया गया। गया पुलिस ने इमामगंज इलाके में एक 15 किलोग्राम का केन बम बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह बम नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रखा गया था। बम को मैगरा-छकरबंधा मेन रोड पर करम स्थान के पास स्थित एक गुफा में छिपाकर बोरी से ढक दिया गया था।
बम की बरामदगी के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए STF, CRPF और बम निरोधक दस्ता मौके पर भेजा गया। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी बीच तीन दिन पहले एक नक्सली नेता विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में और ज्यादा सतर्कता बढ़ा दी थी। इमामगंज के SDPO अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस बम को जंगल में पहुंचाकर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।