जमशेदपुर, 1 मार्च 2025 – भारत उद्यमिता सप्ताह (Bharat Entrepreneurship Week – BEW) 2025 की शानदार शुरुआत Yi जमशेदपुर ने जिला उद्योग केंद्र (DIC) के साथ एक अहम बैठक के साथ की। इस बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं, उनके क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा हुई।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श किया गया:
✅ सरकारी योजनाओं एवं उनके कार्यान्वयन की चुनौतियाँ
✅ जमीनी स्तर पर वास्तविकताएँ एवं योजनाओं की पहुँच से जुड़ी समस्याएँ
✅ योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने और सुगम प्रक्रिया में Yi की भूमिका
✅ DIC के साथ मिलकर उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त प्रयास
*आगामी कदम:*
DIC के अधिकारी जल्द ही Yi जमशेदपुर की ग्रामीण पहल से जुड़े एक विशेष सत्र में भाग लेंगे, जहाँ सरकारी योजनाओं की पहुँच को और प्रभावी बनाने पर विचार किया जाएगा।
*बैठक में उपस्थित सदस्य:*
श्रुति झुनझुनवाला, सौरव मित्तल, भूपेश सिंह, रोहित केड़िया
Yi जमशेदपुर और DIC के इस सहयोग से क्षेत्रीय उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। यह पहल स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाने में सहायक होगी।
*”एक कदम, एक प्रयास – चलें प्रभावशाली बदलाव की ओर!”*