Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

छपरा में डबल मर्डर से हड़कंप, दो लड़कों को किया छलनी

बिहार : छपरा में डबल मर्डर केस से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना जलालपुर थाना के अंतर्गत बीती रात शुक्रवार को दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद डेड बॉडी को मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया. घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. मृतकों की शिनाख्त मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख और अशरफ के रूप में हुई है.

 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. स्पॉट पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच में जुटी है. SDPO और जलालपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. दोनों युवक कवलपुरा मशरक के रहने वाले हैं. प्रथम दृष्टिया से प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है.

 

 

DIG और SP भी घटनास्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे और पूरी जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SP के निर्देश पर SDPO एकमा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. SP ने बताया कि जल्द ही इस घटना मे शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा करायी जायेगी.

Related Post