Breaking
Thu. Aug 14th, 2025

जमशेदपुर में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

जमशेदपुर :पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी और खरीद-बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है, और 7,920 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

 

पार्वती घाट के पास हुई गिरफ्तारी

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पार्वती घाट के पास ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़िया बना रहे हैं। इस पर कार्रवाई के लिए विधि व्यवस्था डीएसपी और जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान मौके से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

 

गिरफ्तार किए गए लोगों में सरायकेला कमलपुर थाना क्षेत्र के बालीगुमा का अब्दुल हमिद, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी के मो. जाकिर, आरिफ खान उर्फ पीतल, शेख अफरीदी उर्फ खदबद, जुगसलाई गौरीशंकर रोड के सज्जाद खान उर्फ अमन, मो. अलताफ, मो. जावेद, मो. अरबाज उर्फ रोहित, नगमा खातुन, गौरीशंकर रोड पहलवानडेरा के मो. चांद, जुगसलाई धर्मशाला रोड के अमीर गद्दी, परसुडीह गोलपहाड़ी के अमृत गुड़िया और परसुडीह रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के सावन दास शामिल हैं।

 

अब्दुल हमिद तस्करी का मुख्य सरगना

 

पुलिस के अनुसार, ब्राउन शुगर की तस्करी में अब्दुल हमिद मुख्य भूमिका निभाता है। वह सरायकेला-खरसावां जिले से ब्राउन शुगर लाकर जुगसलाई क्षेत्र में सप्लाई करता है। इस कारोबार में भाकुड़, निजाम और मुर्शाद भी शामिल हैं, जो ब्राउन शुगर की बिक्री करते हैं।

 

गिरफ्तार नगमा का संबंध अपराधियों से

 

गिरफ्तार महिला नगमा के बारे में पुलिस ने बताया कि वह हाल ही में फायरिंग के एक मामले में जेल गए अपराधी भाकुड़ की प्रेमिका है। उसका मुख्य काम ब्राउन शुगर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना था।

 

ओडिशा और बंगाल से आती थी ब्राउन शुगर

 

सिटी एसपी ने बताया कि जमशेदपुर में ब्राउन शुगर की आपूर्ति मुख्य रूप से ओडिशा और पश्चिम बंगाल से की जाती थी। अब्दुल हमिद इस सप्लाई चेन को संचालित करता था और स्थानीय अपराधियों की मदद से शहर में ब्राउन शुगर की बिक्री करवाता था।

 

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

 

इस कार्रवाई में डीएसपी और जुगसलाई थाना प्रभारी के अलावा एसआई गौतम कुमार, कुमार सुमित यादव, रूपा लाल, सुमित लकड़ा, मंटू कुमार, हवलदार वासुदेव महतो, कुंदन राम, विजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Post