Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका के सारसे-बुरु हाथु गांव में वीर शहिद दूसा- जुगल का 235 वा जन्म जयंती धूमधाम से मनाया गया।

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुनचोपा पंचायत के सारसे -बुरुहातू चौक पर वीर शहीद दूसा जुगल स्मारक समिति द्वारा वलिदानी दूसा जुगल के प्रतिमा पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर वीर शहीद दूसा- जुगल का 235 वा जन्म जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सारसे-बुरु हातु गाव पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम वीर शहीद दुसा-जुगल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ऊन दोनों वीर पुरुषों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सुसुन आखड़ा का आयोजन हुआ। आखड़ा में विभिन्न सांस्कृतिक टीमो का नित्य ओर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्लब के हिमांशु सरदार एवं हरिश्चंद्र सरदार ने कहा कि 1832- 33 में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार, जबरदस्ती नील की खेती, और जबरदस्ती लगान वसूली के खिलाफ दोनों भाइयों ने तीर धनुष उठाकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़े थे। इसलिए आज भी गांव के लोग इन दोनो भाई वीर शहीदों का जन्म जयंती पर उन दोनों को याद करते हुए पूजा अर्चना करते हैं। मौके पर क्लब के हिमांशु सरदार, हरिश्चंद्र सरदार, भुवनेश्वर सरदार, विशेश्वर सरदार, चंद्र मोहन सरदार, पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, हरिश् भूमिज, आदि उपस्थित रहे।

 

वाईट –सिद्धेश्वर सरदार

 

वाईट–हरीश चंद्र सरदार।,

 

वाईट —हरीश भूमिज।

Related Post